आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपना खुद का पक्का मकान बनाना चाहते हैं, मगर पैसे के अभाव में हर कोई व्यक्ति अपना खुद का पक्का मकान नहीं बना पाते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान रखो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 25 जून 2015 को पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई थी। इस स्कीम के तहत देश के सभी आम जनता, जिनके पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं हैं उन्हें खुद का पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है।
इस स्कीम के तहत खास करके ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के गरीब परिवार जो किराए के मकान या फिर झुकी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं , उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। ऐसे में अगर आप अभी तक पक्का मकान नहीं बना पा रहें हैं, तो आप पीएम आवास योजना का लाभार्थी बनकर अपना खुद का पक्का मकान बनाने के सपना को साकार कर सकते हैं।
PM Awas Yojana Gramin Online Registration
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 2025 के अंतर्गत अधिक से अधिक बेघर परिवारों को अपना खुद का पक्का मकान बनाने के सपना साकार करने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना के अंतर्गत अतिरिक्त बजट का प्रावधान करके अधिक से अधिक आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।
ऐसे में आपके पास अगर खुद का पक्का मकान नहीं हैं , तो आज ही आप पीएम आवास योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर, सरकार द्वारा दी जा रही आवास सहायता का लाभ सीधे तौर पर उठा सकते हैं। पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को पक्का मकान के साथ-साथ कई सारी अन्य सरकारी योजना का लाभ केंद्र सरकार समय-समय पर उपलब्ध करवा रही है।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता एवं ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी को 1 लाख ₹20000 की आर्थिक सहायता सब्सिडी के तौर पर उपलब्ध करवाई जाती हैं।
इसके अलावा पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को खुद का पक्का मकान खरीदने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा के साथ-साथ फ्लैट या मकान खरीदने पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती हैं । ऐसे में इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आज ही पीएम आवास योजना ग्रामीण या शहरी के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
पीएम आवास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लाभार्थी के पास निम्न पात्रता का होना अनिवार्य है :-
- पीएम आवास योजना के लिए उम्र 21 वर्ष से अधिक हो।
- लाभार्थी का नाम बीपीएल सूची के अंतर्गत हो।
- पहले से किसी भी आवास योजना का लाभार्थी नहीं लिए हो।
- बैंक खाते का डीबीटी इनेबल होना चाहिए।
- सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- वार्षिक आय ₹200000 प्रति वर्ष से कम होना चाहिए।
पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
पीएम आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निम्न दस्तावेज का होना जरूरी है :-
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते का पासबुक
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- पीएम आवास योजना का लाभार्थी बनाकर पक्का मकान बनाने की का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको पीएम आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, तब जाकर आपको पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिल पाएगी :-
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर आपको पीएम आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन 2025 वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब यहां पर आपको अपने राज्य , जिला , ग्राम पंचायत , ग्राम का नाम सेलेक्ट करके आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी लाभार्थी का नाम पता उम्र इत्यादि जानकारी दर्ज करना होगा।
- अब आवेदन फार्म के साथ मांगी गई मूल दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- इस तरह से आपका आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जाएगी।
Apply Now
Tags:
Jobs