वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुरुवार, 13 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।इस मुकाबले में आप नेट साइवर ब्रंट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश
ऑलराउंडर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकती है। गौरतलब है कि वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं बैटर हैं और मुंबई इंडियंस के लिए 8 मैचों में 69.33 की औसत और 151.82 की स्ट्राइक रेट से 416 रन जड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं, WPL 2025 में ब्रंट के नाम 8 विकेट भी दर्ज हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप हेली मैथ्यूज या एश गार्डनर का चुनाव कर सकते हो।
MUM-W vs GJ-W: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - गुरुवार, 13 मार्च 2025
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
MUM-W vs GJ-W, Pitch Report
ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस मैदान पर अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 6 रन चेज करते हुए जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहली इनिंग का औसत स्कोर 165 रन रहा है। गौरतलब है कि WPL 2025 में अब तक यहां 2 मैच खेले गए हैं जो कि दोनों ही रन डिफेंड करते हुए जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि यहां पिछला मुकाबला RCB और MI के बीच खेला गया था जहां 40 ओवर में 387 रन और 12 विकेट गिरे थे।
MUM-W vs GJ-W Head To Head Record
कुल - 06
मुंबई इंडियंस - 06
गुजरात जायंट्स - 00
MUM-W vs GJ-W, Dream11 Team
विकेटकीपर - बेथ मूनी
बल्लेबाज - हरमनप्रीत कौर, भारती फुलमाली/हरलीन देओल/फोबे लिचफील्ड
ऑलराउंडर - हेली मैथ्यूज (उपकप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, नेट साइवर ब्रंट (कप्तान), अमेलिया केर, एश गार्डनर, अमनजोत कौर, काशवी गौतम
गेंदबाज - शबनीम इस्माइल।
Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women Probable Playing XI
Mumbai Indians Women Probable Playing XI: हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया। Gujarat Giants Women Probable Playing XI: बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, फोबे लिचफील्ड, एश गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, काशवी गौतम, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।